कथन "'मैं स्कूल जाता हूँ यदि वर्षा नहीं होती" का प्रतिधनात्मक (Contrapositive) कथन है
यदि वर्षा होती है, मैं स्कूल नहीं जाता।
यदि मैं स्कूल नहीं जाता, वर्षा होती है।
यदि वर्षा होती है, मैं स्कूल जाता हूँ।
यदि मैं स्कूल जाता हूँ, वर्षा होती है।
निम्न कथनों में से कौन सा, कथन "सभी $M>0$ के लिए, $x \in S$ का अस्तित्व है जिसके लिए $x \geq M$ है" का निषेधन है ?
बूले के व्यंजक $\sim(p \vee q) \vee(\sim p \wedge q)$ के समतुल्य हैं
यदि $p, q$ व $r$ तीन कथन है, तब दिए गए विकल्पों में से $p, q$ व $r$ के कौन से सत्य मान $\{(p \vee q) \wedge((\sim p) \vee r)\} \rightarrow((\sim q) \vee r)$ को असत्य ($F$) बनाते है?
$\sim (p \vee q)$ = .......
$(p \Rightarrow q) \Rightarrow(q \Rightarrow p)$ का निषेधन है